फोटो गैलरी

Hindi Newsचुनाव आयोग ने पेड न्यूज के लिए गठित की समिति

चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के लिए गठित की समिति

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के दौरान पेड न्यूज पर काबू पाने के लिए एक समिति का गठन किया है। चुनाव आयोग महानिदेशक अक्षय राउत ने कहा कि आयोग ने जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति...

चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के लिए गठित की समिति
एजेंसीThu, 06 Mar 2014 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के दौरान पेड न्यूज पर काबू पाने के लिए एक समिति का गठन किया है।

चुनाव आयोग महानिदेशक अक्षय राउत ने कहा कि आयोग ने जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया है। यह समिति खबरों के रूप में राजनीतिक विज्ञापनों की पहचान करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी मीडिया पर नजर रखेगी।

उन्होंने कहा कि चलन पर नजर रखी जाएगी और समिति रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति किसी उम्मीदवार के सभी विज्ञापन व्यय के बारे में रोजाना रिपोर्ट देगी। इनमें पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों को भी शामिल किया जाएगा।

राउत चुनाव नियमन, पेड न्यूज और मतदाता सहभागिता विषयक एक मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वाले पेड न्यूज के चलन पर काबू के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव निकाय ने पहले ही इस समस्या को चुनाव अपराध बनाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें