फोटो गैलरी

Hindi Newsमुजफ्फरनगर: 2300 दंगा पीडित नए स्थानों से वोट डालेंगे

मुजफ्फरनगर: 2300 दंगा पीडित नए स्थानों से वोट डालेंगे

मुजफ्फरनगर दंगों के चलते विस्थापित हुए 2300 से ज्यादा दंगा पीडित जिले की नई जगहों से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं सहायक जिला चुनाव अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने...

मुजफ्फरनगर: 2300 दंगा पीडित नए स्थानों से वोट डालेंगे
एजेंसीThu, 06 Mar 2014 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरनगर दंगों के चलते विस्थापित हुए 2300 से ज्यादा दंगा पीडित जिले की नई जगहों से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं सहायक जिला चुनाव अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि दंगा पीडित जिले के नए स्थानों से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। अपने पैतृक गांवों से विस्थापित हुए 2331 से ज्यादा दंगा पीडितों ने अपना नाम दर्ज कराया है।

त्रिपाठी ने बताया कि दंगा पीडित 9 मार्च तक नए जगहों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप फार्म 6 और फार्म 8 का उपयोग कर सकते हैं। पिछले साल सितंबर में हुए सांप्रदायिक दंगों में 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। इन दंगों में 60 से ज्यादा लोग मारे गए।

मुजफ्फरनगर और शामली लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तारीख 10 अप्रैल तय की गई है। जिले में तकरीबन 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए 888 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें