कार्यालय संवाददाता पटना। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर फौकानिया व मौलवी की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। नौ अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा अब 19 मई से शुरू होगी और 29 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8:45 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम पांच बजे तक चलेगी। फौकानिया में 64 हजार 421 और मौलवी में 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
वहीं फौकानिया की प्रायोगिक परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। अभी तिथि तय नहीं की गई है। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि चुनाव को देखते हुए तिथि में बदलाव किया गया है। परीक्षा के रूटीन में बदलाव नहीं किया गया है।
परीक्षा के लिए कुल 245 केंद्र बनाए गए हैं। फौकानिया तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली 19 मई अरबी प्रथम अरबी द्वितीय 20 मई दिनियात प्रथम दिनियात द्वितीय 21 मई फारसी उर्दू 22 मई हिन्दी अंग्रेजी 28 मई विज्ञान गणित 29 मई इतिहास, भूगोल अर्थशास्त्र/एडवांस गणित मौलवी तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली 19 मई उर्दू फारसी 20 मई अरबी प्रथम अरबी द्वितीय 21 मई दिनियात प्रथम दिनियात द्वितीय 22 मई दिनियात तृतीय मंतीक फलसफा 28 मई अर्थशास्त्र/तारीख-ए-इसलाम हिन्दी 29 मई अंग्रेजी प्रथम अंग्रेजी द्वितीय।