फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा, मर्केल ने की यूक्रेन मसले पर वार्ता

ओबामा, मर्केल ने की यूक्रेन मसले पर वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल यूक्रेन के हालात को स्थिर करने के महत्व पर सहमत हुए। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने...

ओबामा, मर्केल ने की यूक्रेन मसले पर वार्ता
एजेंसीWed, 05 Mar 2014 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल यूक्रेन के हालात को स्थिर करने के महत्व पर सहमत हुए। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई वार्ता के दौरान यूक्रेन संकट के समाधान पर चर्चा की गई। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और मानवाधिकार निगरानीकर्ताओं की तैनाती तथा रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की पहल किए जाने पर भी बातचीत की गई।

ओबामा और मर्केल ने यूक्रेन सरकार को समर्थन देना जारी रखने की जरूरत पर भी बात की। इनका मानना है कि यह मई में होने वाले चुनाव की तैयारी करने और अर्थव्यवस्था को स्थिर करने का काम करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें