फोटो गैलरी

Hindi News बारिश से कई फीडर घंटों रहे ब्रकडाउन में

बारिश से कई फीडर घंटों रहे ब्रकडाउन में

लगातार बारिश के चलते रविवार को भी बिजली की आपूर्ति कई इलाकों में चरमरा गयी। बिजली के चलते संडे की छुट्टी का लोग पूरी तरह मजा नहीं ले सके। वहीं पिछले छह दिनों से हो रही बारिश ने पेसू के मेंटिनेंस के...

 बारिश से कई फीडर घंटों रहे ब्रकडाउन में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार बारिश के चलते रविवार को भी बिजली की आपूर्ति कई इलाकों में चरमरा गयी। बिजली के चलते संडे की छुट्टी का लोग पूरी तरह मजा नहीं ले सके। वहीं पिछले छह दिनों से हो रही बारिश ने पेसू के मेंटिनेंस के दावों की भी हवा निकाल दी है। रविवार को भी पेसू के कई फीडर घंटों ब्रकडाउन में रहे। इसके चलते सैदपुर, राजेन्द्रनगर, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, पुलिस कालोनी, फुलवारीशरीफ सहित कई मोहल्लों में लोगों की बुरी गत बनी। शनिवार की रात बारिश के चलते 200 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से कंकड़बाग शालीमार मोड़ से टेम्पो स्टैंड तक रविवार की देर रात तक आपूर्ति बाधित रही।ड्ढr ड्ढr आक्रोशित लोगों ने रविवार को स्थानीय सबस्टेशन का घेराव भी किया। दूसरी ओर बीएसईबी फीडर से आपूर्ति सामान्य हो गयी है। एमएलए फ्लैट के समीप क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड केबुल तीन दिनों के बाद दुरुस्त कर लिया गया है। हालांकि इसे बनाने में पेसूकर्मियों के पसीने छूट गए। केबुल लगभग चार फीट नीचे क्षतिग्रस्त हो गया था। पानी लगने से केबुल बनाने में काफी दिक्कतें आयीं। रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे सैदपुर फीडर ब्रकडाउन कर गया। लगभग दो घंटे बाद इसे दुरुस्त किया गया पर डेढ़ घंटे बाद फिर ट्रिप कर गया। बाद में करीब 10.30 बजे इससे आपूर्ति सामान्य की गयी। उधर पेसू-3 फीडर भी बारिश में तार के टूट जाने से डेढ़ घंटे तक ठप रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें