फोटो गैलरी

Hindi Newsकैंडिल मार्च निकाल डाक्टरों ने जताया विरोध

कैंडिल मार्च निकाल डाक्टरों ने जताया विरोध

अमरोहा। निज संवाददाता। कानपुर में डाक्टरों पर पुलिस संग मिलकर सपा विधायक समर्थकों के हमले को लेकर उठा गतिरोध फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। अनशि्चित हड़ताल के बीच डाक्टरों ने कैंडिल मार्च निकालकर विरोध...

कैंडिल मार्च निकाल डाक्टरों ने जताया विरोध
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Mar 2014 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। निज संवाददाता। कानपुर में डाक्टरों पर पुलिस संग मिलकर सपा विधायक समर्थकों के हमले को लेकर उठा गतिरोध फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। अनशि्चित हड़ताल के बीच डाक्टरों ने कैंडिल मार्च निकालकर विरोध जताया। हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को आवाज बुलंद करते हुए बेमियादी हड़ताल जारी रखने के ऐलान किया। मंगलवार को शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. केएस सैनी ने कहा कि अब सरकार के दवाब में पुलिस प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की है।

न ही निर्दोष डाक्टरों का शोषण रोका है। दिनदहाडेम् गुंडा गर्दी के बावजूद अब तक हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने बेमियादी हड़ताल जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि जब तक दोषी पकडेम् नहीं जाते कोई भी नर्सिग होम व क्लीनिक नहीं खोला जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि पीएमएस से भी हड़ताल का समर्थन मिले। आईएमए पदाधिकारियों ने सदस्यों के साथ आईएमए हाल से गांधी प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकालकर विरोध भी जताया। एकजुट रहते हुए बेमियादी हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया।

इस दौरान सचवि डॉ.अमीनउल हक, डॉ.एसके चौधरी, डॉ.बीआर गर्ग, डॉ.आशुतोष गोयल, डॉ.हिमाशुं अरोड़ा, डॉ.गौतम कुमार, डॉ.शकील अहमद, डॉ.जावेद अख्तर, डॉ.बाबर मंसूर, डॉ.बीएस देवल, डॉ.रविंद्र कुमार, डॉ.जीके त्यागी, डॉ.आशीष त्रिवेदी, डॉ.डीके सिरोही, डॉ.एसपी मलहारिया आदि समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। ं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें