फोटो गैलरी

Hindi Newsआज हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

आज हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

सोलहवीं लोकसभा चुनावों की घोषणा बुधवार को होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग बुधवार को लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्‍त उसके लिए बुधवार सुबह 10.30 बजे...

आज हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा
एजेंसीWed, 05 Mar 2014 09:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सोलहवीं लोकसभा चुनावों की घोषणा बुधवार को होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग बुधवार को लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्‍त उसके लिए बुधवार सुबह 10.30 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सात चरणों में होने की संभावना है। गत लोकसभा चुनाव 2009 में 16 से 13 मई के बीच पांच चरणों में हुये थे। इस बार चुनाव में 81 करोड़ से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

लोकसभा का कार्यक्राल एक जून को समाप्त हो रहा है। इसलिए 30 मई तक नई लोकसभा का गठन हो जाना है। इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार अधिकतम खर्च 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। पिछले दिनों सरकार ने लोकसभा चुनाव प्रचार की खर्च की सीमा बढ़ाने का फैसला किया था। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें