फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा मुख्यालय को मिली गोल्ड रेटिंग

टाटा मुख्यालय को मिली गोल्ड रेटिंग

टाटा समूह का मुंबई स्थित मुख्यालय बाम्बे हाउस गोल्ड रेटिंग प्राप्त करने वाली देश की पहली धरोहर इमारत बन गयी है। ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिये इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने बाम्बे हाउस को यह रेटिंग...

टाटा मुख्यालय को मिली गोल्ड रेटिंग
एजेंसीTue, 04 Mar 2014 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा समूह का मुंबई स्थित मुख्यालय बाम्बे हाउस गोल्ड रेटिंग प्राप्त करने वाली देश की पहली धरोहर इमारत बन गयी है। ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिये इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने बाम्बे हाउस को यह रेटिंग दी है।

वर्ष 1923 में निर्मित बाम्बे हाउस को 20 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा बचत के लिये किये गये उपायों को लेकर यह रेटिंग मिली है। कंपनी ने बयान में कहा कि बाम्बे हाउस इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा ग्रीन एक्जिस्टिंग बिल्डिंग गोल्ड रेटिंग हासिल करने वाली देश की पहली इमारत बन गयी है।

बाम्बे हाउस ने ऊर्जा संरक्षण के लिये जिन उपायों को अपनाया और जिसे आईजीबीसी ने स्वीकार किया, उसमें इमारत से संबद्ध भविष्य की सभी पुनरद्धार योजनाओं के लिये हरित नीति को अपनाना शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें