फोटो गैलरी

Hindi Newsब्लैकबेरी का नया वर्जन जल्द, सेंड होंगी बड़ी तस्वीरें

ब्लैकबेरी का नया वर्जन जल्द, सेंड होंगी बड़ी तस्वीरें

ब्लैकबेरी ने अपनी मैसेजिंग सेवा बीबीएम की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए कई बदलाव किए हैं। ब्लैकबेरी के अनुसार बीबीएम के यूजर जल्द ही एक फोटो कई लोगों को भेज सकेंगे। इतना ही नहीं वे पहले की अपेक्षा...

ब्लैकबेरी का नया वर्जन जल्द, सेंड होंगी बड़ी तस्वीरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Mar 2014 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लैकबेरी ने अपनी मैसेजिंग सेवा बीबीएम की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए कई बदलाव किए हैं। ब्लैकबेरी के अनुसार बीबीएम के यूजर जल्द ही एक फोटो कई लोगों को भेज सकेंगे। इतना ही नहीं वे पहले की अपेक्षा ज्यादा बड़ी फाइल को भेज पाएंगे।

जाएगी 16 एमबी की फाइल
ब्लैकबेरी ने फाइल के साइज को बढ़ाकर 16 एमबी कर दिया है। अभी यह सीमा 6 एमबी है। नई बदलाव के बाद यूजर ड्रॉपबॉक्स में सुरक्षित फाइलों को भी भेज सकेंगे। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

ब्लैकबेरी की इस घोषणा के बाद मैसेंजर सेवा का उपयोग करने वाले ज्यादा बड़ी फोटो और डॉक्युमेंट और वीडियो भेज सकेंगे। इतना ही नहीं बीबीएम यूजर्स व्हाट्स एप की तरह की तरह लोकेशन भी बता सकेंगे। ब्लैकबेरी ने पिछले महीने ऐलान किया था विंडो फोन और नोकिया के एंड्रॉयड सीरीज में भी बीबीएम उपलब्ध होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें