फोटो गैलरी

Hindi News शोएब फिचचर कचचरंगे प्रतिबंध के खिलाफचच अपील

शोएब फिचचर कचचरंगे प्रतिबंध के खिलाफचच अपील

पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने खिलाफ लगे प्रतिबंध की अवधि में एक बार फिर कटौती के लिए अपील दायर करंगे। शोएब के वकील आबिद हसन मिंटो ने सोमवार को यहां बताया कि प्रतिबंध की अवधि को...

 शोएब फिचचर कचचरंगे प्रतिबंध के खिलाफचच अपील
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने खिलाफ लगे प्रतिबंध की अवधि में एक बार फिर कटौती के लिए अपील दायर करंगे। शोएब के वकील आबिद हसन मिंटो ने सोमवार को यहां बताया कि प्रतिबंध की अवधि को 18 महीने से भी कम करने के लिए यह अपील दायर की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हालांकि हमने अभी यह तय नहीं किया है कि यह अपील पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष की जाएगी अथवा उच्च न्यायालय के पास।’ गौरतलब है कि अपीलीय न्यायाधिकरण ने शनिवार को दिए अपने फैसले में शोएब पर लगे प्रतिबंध की अवधि को पांच साल से घटाकर 18 महीने कर दिया था। पीसीबी ने गत अप्रैल में शोएब पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पांच साल के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन शोएब इससे भी खुश नहीं हैं। मिंटो ने कहा, ‘18 महीने का प्रतिबंध भी काफी कड़ा है और इससे शोएब के एक बार फिर पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के अवसर काफी कम हो जाएंगे। वह जल्द से जल्द क्रिकेट मैदान में लौटना चाहते हैं।’ इससे पहले भी गत वर्ष ट्वेंटी 20 विश्व कप के ऐन पहले शोएब अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ के साथ मारपीट करने के मामले में 13 मैचों का प्रतिबंध झेल चुकेहैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें