फोटो गैलरी

Hindi Newsमलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग

मलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग

गुवा निज संवाददाता। घाटकुड़ी के नुईया और आसपास के गांवों लिपुंगा तथा राईका में मलेरिया से बचाव के लिए रूंगटा माइंस ने मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के उद्देश्य से फॉगिंग कराई। रूंगटा माइंस के...

मलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Mar 2014 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गुवा निज संवाददाता। घाटकुड़ी के नुईया और आसपास के गांवों लिपुंगा तथा राईका में मलेरिया से बचाव के लिए रूंगटा माइंस ने मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के उद्देश्य से फॉगिंग कराई। रूंगटा माइंस के वरिष्ठ सीएसआर प्रबंधक फलविंदर सिंह ने कहा कि इससे मलेरिया को तो पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने गांव वालों को भी इस मलेरिया को खत्म करने के लिए सहयोग मांगा और कहा कि घर और बाहर तथा नालियों में गंदगी जमा नहीं होने दें।

उन्होंने यह भी कहा कि रात में सोते वक्त मच्छरदानी लगाकर सोने से मलेरिया से बचा जा सकता है। इस मौके पर संजय कुमार कनौजिया, राजू पान तथा ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें