फोटो गैलरी

Hindi Newsरूस समर्थित सैनिकों ने किया क्रीमिया टर्मिनल पर कब्जा

रूस समर्थित सैनिकों ने किया क्रीमिया टर्मिनल पर कब्जा

रूस समर्थित सैनिकों ने सोमवार को क्रीमिया के पूर्वी छोर पर स्थित एक नौका टर्मिनल पर कब्जा कर लिया, जिससे इस बात की आशंका जोर पकड़ रही है कि मास्को सामरिक महत्व के काला सागर क्षेत्र में और अधिक सैनिक...

रूस समर्थित सैनिकों ने किया क्रीमिया टर्मिनल पर कब्जा
एजेंसीMon, 03 Mar 2014 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

रूस समर्थित सैनिकों ने सोमवार को क्रीमिया के पूर्वी छोर पर स्थित एक नौका टर्मिनल पर कब्जा कर लिया, जिससे इस बात की आशंका जोर पकड़ रही है कि मास्को सामरिक महत्व के काला सागर क्षेत्र में और अधिक सैनिक उतारने की योजना बना रहा है।

यूक्रेन के कर्च शहर में स्थित यह टर्मिनल रूस से करीब 20 किलोमीटर दूर है। पश्चिमी देशों द्वारा रूसी घुसपैठ को रोकने की कोशिशों के बीच यह कार्रवाई हुई है। यह टर्मिनल रूस जाने वाले कई जहाजों के लिए एक साझा रवानगी स्थल है। सोमवार सुबह सैनिक इस टर्मिनल को संचालित कर रहे थे।

यूक्रेन ने इन सैनिकों को रूसी सैनिक बताया है। सैनिकों ने क्रीमिया में हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया और एक हवाई ठिकाने पर साजो सामान तोड़ डाले तथा इस प्रायद्वीप में स्थित थल सेना के एक ठिकाने पर कब्जा कर लिया। रूस की सेना के कदम पर दुनिया भर की राजधानियों में रोष जाहिर किया जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपने कदम पीछे खींचने को कहा है।

क्रीमियाई प्रायद्वीप पर बगैर किसी गोलीबारी के रूस द्वारा कब्जा किए जाने के एक दिन बाद यूक्रेन की राजधानी में यह आशंका जोर पकड़ रही है रूस इसके अलावा पूर्वी यूक्रेन के अन्य हिस्सों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर सकता है।

ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका अब यह मान रहा है कि रूस ने क्रीमिया पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। देश का यह एक रूस समर्थक इलाका है। क्षेत्र में 6,000 से अधिक सैनिक हैं। रूसी खतरे का सामना कर रहे यूक्रेन की नई सरकार अपने प्राधिकार को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। देश के नौसेना प्रमुख द्वारा क्रीमिया में रूस समर्थित सरकार के प्रति निष्ठा जताए जाने की घोषणा करने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।

यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेनयुक ने कहा कि यूक्रेन में धावा बोलने का रूसियों को पास कोई वजह नहीं है और चेतावनी दी कि हम आपदा की कगार पर खड़े हैं। उन्होंने रविवार को कीव में कहा था कि हमारा मानना है कि हमारे पश्चिमी सहयोगी और समूचा वैश्विक समुदाय क्षेत्रीय अखंडता तथा यूक्रेन की एकता का समर्थन करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें