फोटो गैलरी

Hindi Newsटीसीएस, विप्रो ने लाबिंग पर 5,10,000 डॉलर खर्च किए

टीसीएस, विप्रो ने लाबिंग पर 5,10,000 डॉलर खर्च किए

भारत की दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और विप्रो ने पिछले साल अमेरिका में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ आव्रजन एवं व्यापार जैसे मुद्दों पर लाबिंग पर 5,10,000 डॉलर (3.15 करोड़ रुपये से अधिक) खर्च...

टीसीएस, विप्रो ने लाबिंग पर 5,10,000 डॉलर खर्च किए
एजेंसीMon, 03 Mar 2014 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और विप्रो ने पिछले साल अमेरिका में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ आव्रजन एवं व्यापार जैसे मुद्दों पर लाबिंग पर 5,10,000 डॉलर (3.15 करोड़ रुपये से अधिक) खर्च किए।

सेंटर फार रिस्पांसिव पालिटिक्स (सीआरपी) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका स्थित काग्निजेंट ने 2013 में आव्रजन एवं कर संबंधी मुद्दों के लिए लाबिंग पर 13.7 लाख डॉलर (8.48 करोड़ रुपये) खर्च किए। कंपनी के कुल 1.71 लाख कर्मचारियों में से करीब 75 प्रतिशत भारत में स्थित हैं। हालांकि, अमेरिका में वीजा से जुड़े कई मुद्दों का सामना करने वाली इनफोसिस लाबिंग पर खर्च करने वाली अग्रणी कंपनियों में शामिल नहीं रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें