फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्‍स 173 अंक और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद हुआ

सेंसेक्‍स 173 अंक और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद हुआ

यूक्रेन में बढ़ते संकट से वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेत तथा घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पांच दिनो की तेजी खोकर गिरावट पर बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्‍स 173.47...

सेंसेक्‍स 173 अंक और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद हुआ
एजेंसीMon, 03 Mar 2014 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

यूक्रेन में बढ़ते संकट से वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेत तथा घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पांच दिनो की तेजी खोकर गिरावट पर बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्‍स 173.47 अंक अर्थात 0.82 प्रतिशत गिरकर 20946.65 अंक पर रहा। एशियाई बाजार से मिले नकारात्मक संकेत से बीएसई सेंसेक्‍स 41 अंकों की गिरावट लेकर 21079.27 अंक पर खुला।

लिवाली के बल पर शरूआत में ही 21140 अंक तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली से यह 20920.98 अंक के न्यूनतम स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 21120.12 अंक की तुलना में 173.47 अंक गिरकर 20946.65 अंक पर रहा।

इसी तरह से नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.50 अंक गिरकर 622145 अंक पर रहा। निफ्टी में कारोबार 15 अंकों की गिरावट पर 6264.35 अंक पर शुरू हुआ। लिवाली के बल पर यह 6277.75 अंक तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के बल पर यह 6112.25 अंक तक फिसला। पिछले सत्र में यह 6276.95 अंक पर रहा था।

बीएसई में बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव कम रहा। मिडकैप 0.30 प्रतिशत गिरकर 6480.74 अंक पर रहा था। बीएसई में कुल 2804 कंपनियों के शेयरो में कारोबार हुआ जिसमें से 1204 बढ़त में और 1480 गिरावट में रहे जबकि 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें