फोटो गैलरी

Hindi Newsकोल इंडिया का फरवरी में उत्पादन लक्ष्य से कम

कोल इंडिया का फरवरी में उत्पादन लक्ष्य से कम

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने फरवरी में कुल 4.256 करोड़ टन कोयला उत्पादित किया, जो कंपनी के अनुमानित लक्ष्य से कम है। कंपनी ने इस माह के लिए 4.541 करोड़ टन का लक्ष्य निर्धारित...

कोल इंडिया का फरवरी में उत्पादन लक्ष्य से कम
एजेंसीMon, 03 Mar 2014 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने फरवरी में कुल 4.256 करोड़ टन कोयला उत्पादित किया, जो कंपनी के अनुमानित लक्ष्य से कम है। कंपनी ने इस माह के लिए 4.541 करोड़ टन का लक्ष्य निर्धारित किया था।
    
हालांकि कंपनी ने उत्पादन लक्ष्य से कम रहने के कारणों को नहीं बताया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि फरवरी माह के दौरान कंपनी का कोयला उठाव 4.048 करोड़ टन रहा, जबकि कंपनी ने इस माह के लिए 4.302 करोड़ टन उठाव का लक्ष्य रखा था।
    
कंपनी ने बताया कि चालू वित्तवर्ष के पहले 11 माह में कंपनी ने कुल 40.913 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया। हालांकि कंपनी ने इस अवधि के लिए 42.929 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था।
    
अप्रैल से फरवरी के दौरान कंपनी का कोयला उठाव 42.644 करोड़ टन रहा, जबकि कंपनी ने 44.420 करोड़ टन कोयला उठाव रहने का लक्ष्य निर्धारित किया था। उल्लेखनीय है कि कंपनी पहले ही वित्तवर्ष 2013-14 के लिए उत्पादन 48.2 करोड़ टन के लक्ष्य से कम रहने की आशंका जता चुकी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें