फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश के 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी माले

देश के 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी माले

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। माले ने अब देश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक में रविवार को यह फैसला लिया गया। पहले 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ...

देश के 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी माले
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Mar 2014 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। माले ने अब देश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक में रविवार को यह फैसला लिया गया। पहले 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ था। यह जानकारी पार्टी नेता धीरेन्द्र झा ने दी।

बैठक में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, कविता कृष्णन, रामजी राय आदि कई नेता शामिल थे। श्री झा ने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चार्टर तैयार करेगी। इसके आलावा हर लोकसभा सीटों के विशिष्ट सवालों पर भी एक चार्टर तैयार किया जाएगा।

पूर्ण शराबबंदी, स्वच्छ पानी, शौचालय, कॉरपोरेट लूट आदि मसलों को एजेंडे में शामिल किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें