मानिकपुर। वाहन अडडा वसूली के चक्कर में एक टैम्पो बेकाबू होकर पलट गया। जिससे जहां भैस मौके पर ही मर गई वहीं ड्राइवर को भी काफी चोटे आई हैं। ऊंचाहार के रहने वाले विजय सोनकर टैम्पो चालक है। शनिवार की शाम वह टैम्पो लेकर मानिकपुर पहुंचा तो उसे वाहन अडडा वसूली करने लगे। उसने कहा सवारी लेकर नहीं आया तो पैसे कहां से दे इसी बात को लेकर अडडा वसूली कर रहे लोगो ने उसे दौड़ा लिया। वह टैम्पो लेकर भागा तो रहमत अली का पुरवा के पास बेकाबू होकर पलट गया।
टैम्पो सड़क किनारे बंधी मेवालाल की भैंस पर पलटा जिसमें दबकर उसकी भैंस मौके पर ही मर गई। जबकि ड्राइवर विजय कुमार को भी गंभीर चोटे आई हैं। साथियों ने उसे इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया है।