फोटो गैलरी

Hindi Newsविदाई समारोह में लोकगीतों की दी प्रस्तुति

विदाई समारोह में लोकगीतों की दी प्रस्तुति

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता। स्वामी दयांनद सरस्वती पबि्लक स्कूल के कक्षा नौ के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृितक कार्यक्रमों के साथ दसवीं के छात्रों को विदाई दी। शुक्रवार को चंद्रेश्वरनगर स्थित स्कूल में...

विदाई समारोह में लोकगीतों की दी प्रस्तुति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Mar 2014 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता। स्वामी दयांनद सरस्वती पबि्लक स्कूल के कक्षा नौ के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृितक कार्यक्रमों के साथ दसवीं के छात्रों को विदाई दी। शुक्रवार को चंद्रेश्वरनगर स्थित स्कूल में आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ दयानंद आश्रम के स्वामी शुद्धानंद ने किया। इसके पश्चात छात्रों ने समूह गान, नृत्य व लोकगीतों की प्रस्तुित दी गई। जिंसमें छात्र व छात्राएं जमकर झूमें। कार्यक्रम का समापन दयानंद आश्रम के प्रबंधक गुणानंद ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी छात्रों-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी।

मौके पर नेहा शर्मा, डीपी नौिटयाल, वििनत अरोडा, दीपा शर्मा, जेएस शर्मा, विनीता अरोडा आदि उपस्थित थे। फोटो-26- विदाई समारोह में विशेष पिरधान पहन कर आई छात्राएंफोटो-27- सीिनयर छात्राओं का अिभनंदन करते जूिनयर छात्र।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें