फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस के लिए साधुओं की शांति यात्रा

कांग्रेस के लिए साधुओं की शांति यात्रा

कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में शांति यात्रा पर निकले जूना अखाडे़ के संत शनिवार को पहुंचे। यात्रा को लेकर अखाड़े के संत्र स्वामी सूरेश्वरानंद सरस्वती ने पत्रकारों को बताया...

कांग्रेस के लिए साधुओं की शांति यात्रा
एजेंसीSat, 01 Mar 2014 11:06 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में शांति यात्रा पर निकले जूना अखाडे़ के संत शनिवार को पहुंचे।

यात्रा को लेकर अखाड़े के संत्र स्वामी सूरेश्वरानंद सरस्वती ने पत्रकारों को बताया कि साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखने के लिए केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत ने 15 सिम्बर 2013 को हरिद्धार में हर की पौड़ी से शांति यात्रा का शुभाम्भ किया था। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों से लोगो को अवगत कराना है। 

उन्होंने दावा किया कि कुछ कथित साम्प्रदायिक राजनीतिक दल समाज को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित कर कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कांग्रेस समाज के सभी वर्गों को साथ ले कर राष्ट्र को समृद्ध और खुशहाल बनाने का प्रयास करती रही है और वर्तमान में भी प्रयत्नशील है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें