फोटो गैलरी

Hindi Newsमेरठ के बाद हस्तिनापुर पहुंचा तेंदुआ

मेरठ के बाद हस्तिनापुर पहुंचा तेंदुआ

माह पहले जड़ौदा और अब मेरठ शहर में आंतक मचा रहे तेंदुआ हस्तिनापुर क्षेत्र में पहुंच चुका है। शुक्रवार को क्षेत्र के रानी नंगला के जंगल में काम कर रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को देखा। वनकर्मियों की टीम...

मेरठ के बाद हस्तिनापुर पहुंचा तेंदुआ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Mar 2014 11:01 AM
ऐप पर पढ़ें

माह पहले जड़ौदा और अब मेरठ शहर में आंतक मचा रहे तेंदुआ हस्तिनापुर क्षेत्र में पहुंच चुका है। शुक्रवार को क्षेत्र के रानी नंगला के जंगल में काम कर रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को देखा। वनकर्मियों की टीम ने भी पंजों के निशान की जांच के बाद इसकी पुष्टि की। रानी नंगला गांव से पलड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर ऋषिपाल के खेत में महफूज नाम का व्यक्ति गन्ने की छिलाई कर रहा था। इस दौरान उसे गुर्राने का आवाज सुनाई दी। उसने पास के खेत से तेंदुए को गन्ने के खेत में घुसते देखा।

उसने चुपचाप धीमी आवाज में गांव में सुनील पोसवाल को फोन किया तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी और गांव के सैकड़ों ग्रामीण जंगल की ओर रुख कर गए। वहां पहुंचे लोगों को महफूज ने घटनाक्रम की सारी जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें