फोटो गैलरी

Hindi Newsराजधानी की 33 सड़कों का रंग-रूप बदलेगा,सीएम करेंगे आनलाइन शुरुआत

राजधानी की 33 सड़कों का रंग-रूप बदलेगा,सीएम करेंगे आनलाइन शुरुआत

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि। गामीण कार्य विकास विभाग की ओर से जिले में 51 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर लिया गया है। विभाग ने 96 किमी बनने वाली इन सड़कों के लिए टेंडर निकाल...

राजधानी की 33 सड़कों का रंग-रूप बदलेगा,सीएम करेंगे आनलाइन शुरुआत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Mar 2014 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि। गामीण कार्य विकास विभाग की ओर से जिले में 51 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर लिया गया है। विभाग ने 96 किमी बनने वाली इन सड़कों के लिए टेंडर निकाल चुका है। इनमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनने वाली कई महत्वपूर्ण सड़क शामिल है। इइ बिरेंद्र कुमार वमिल ने बताया कि टेंडर की प्रकिया पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़को का निर्माण हो जाने से आवागमन सुलभ हो सकेगा।

कइ सड़के हैं अधूरी- विभाग की ओर से विगत दो-तीन वितिय वर्षो की कइ सड़कों का निर्माण होना अभी भी बाकी है। इनमें पीएमजीएसवाइ और पायलट प्रोजेक्ट के तहत द्वारिका से लेकर केकरगढ़,द्वारिका से पीपराटाड़ और मोहम्मदगंज से लेकर महुडंड 22 कि मी सड़क शामिल है। इइ ने स्वीकार किया कि नक्सली संगठन के स्तर से रोक के कारण इन सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें