फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षकों को नहीं मिला प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र

शिक्षकों को नहीं मिला प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र

बक्सर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक शुक्रवार को बुनियादी स्कूल में की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी सिंह व संचालन ओम प्रकाश कुशवाहा ने की।...

शिक्षकों को नहीं मिला प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Mar 2014 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक शुक्रवार को बुनियादी स्कूल में की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी सिंह व संचालन ओम प्रकाश कुशवाहा ने की। शिक्षकों ने कहा कि जिले के हजारों शिक्षक डीपीई कोर्स व छह माह का संवर्धन कार्यक्रम पूरा कर लिये हैं। इसके बाद भी उन्हें प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र नहीं दिया गया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी से यथाशीघ्र प्रमाण पत्र वितरित करने की मांग की।

विभाग को अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि अगर दस मार्च तक प्रमाण पत्र का वितरण नहीं किया जाता है, तो आंदोलन शुरू होगा। बैठक में कमल किशोर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज चौबे, जितेंद्र राम, राम प्रवेश सिंह, चंद्रमा राम, संतोष यादव, राजेश कुमार, रजनीकांत पांडेय, मुमताज अली समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे। हि.प्र.।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें