फोटो गैलरी

Hindi News लखनऊ में जमीन फटी, उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई

लखनऊ में जमीन फटी, उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बाद लखनऊ में भी जमीन फटने का सिलसिला अब शुरू हो गया है। सोमवार रात लखनऊ से 10 किलोमीटर दूर काकोरी इलाके में 400 मीटर लंबी दरार पड़ गई, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं।...

 लखनऊ में जमीन फटी, उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बाद लखनऊ में भी जमीन फटने का सिलसिला अब शुरू हो गया है। सोमवार रात लखनऊ से 10 किलोमीटर दूर काकोरी इलाके में 400 मीटर लंबी दरार पड़ गई, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं। घटना के बाद मुख्य सचिव ने राजधानी में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। लखनऊ के जिलाधिकारी चंद्रभानु ने बताया कि भूगर्भ सर्वेक्षण, भू-तत्व एवं खनिज विभाग और भूगर्भ जल विभाग के विशेषज्ञों को जमीन फटने की घटना से अवगत करा दिया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर प्रभावित इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। उधर रायबरेली जिले के सरेनी क्षेत्र के खजुरगांव में 10 मीटर लंबी दरार पड़ गई है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद सरेनी के नायब तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी दे गई है। साथ ही गांव वालों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा गया है। इसके अलावा सोमवार रात इलाहाबाद के मांडा से भी जमीन फटने की घटना सामने आई है। प्रदेश में लगातार जमीन फटने की घटनाआें पर समग्रता से विचार करने के लिए मुख्य सचिव अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। जिसमें भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण, भू-तत्व एवं खनिज विभाग और भूगर्भ जल विभाग के विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें