फोटो गैलरी

Hindi News मॉडल शहर बनेगा गया

मॉडल शहर बनेगा गया

पायलट प्रोजेक्ट के तहत गया शहर को मॉडल शहर का स्वरूप दिया जाएगा। शहर को मॉडल शहर के रूप में कैसे विकसित किया जाय इसका जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम बुधवार को गया आई । टीम के सदस्य शहर...

 मॉडल शहर बनेगा गया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पायलट प्रोजेक्ट के तहत गया शहर को मॉडल शहर का स्वरूप दिया जाएगा। शहर को मॉडल शहर के रूप में कैसे विकसित किया जाय इसका जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम बुधवार को गया आई । टीम के सदस्य शहर के प्रमुख स्थलों व क्षेत्रों का भ्रमण कर सायं काल पटना लौट गए। राज्य सरकार के अनुरोध पर गवर्मेट ऑफ यू के की टीम डीएफआईडी के तहत शहर को देखने के लिए पटना में राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और उसमें गया शहर को मॉडल शहर का रूप कैसे दिया जाय,इसपर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। राज्य सरकार गवर्मेट ऑफ यू के माध्यम से शहर को मॉडल शहर बनाएगी।ड्ढr ड्ढr नगर आयुक्त सतीश कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम में शामिल अभिजीत राय, दिनेश हरोडे, शिल्पा पाठक एवं मलाई चंद ने शहर के स्लम क्षेत्रों का भी दौरा कर सर्वेक्षण कार्य किया । गेवाल बिगहा डोम टोली, कपिलधारा, स्लम क्षेत्र, ब्रह्मयोनि स्लम क्षेत्र, मंगला गौरी, रिजरवायर दंडीबाग पंपिंग क्षेत्र , खलिस पार्क इत्यादि क्षेत्रों व स्थलों का सर्वेक्षण किया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि बिहार के महत्वपूर्ण 18 शहरों को मॉडल शहर बनाने के लिए चुना गया है । इसमें गया एवं पटना शहर को प्रथम चरण में लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत स्लम क्षेत्रों को भी विकसित किया जाएगा। शहर में कॉरपोरेशन के तहत जो कार्य किया जा रहा है उसमें और विकास किया जाएगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें