फोटो गैलरी

Hindi News इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू

गाजा पट्टी में हिंसक संघर्ष रोकने के लिए इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता गुरुवार तड़के छह बजे से लागू हो गया। तेल अवीव में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रात्रि से ही फिलस्तीनी...

 इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजा पट्टी में हिंसक संघर्ष रोकने के लिए इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता गुरुवार तड़के छह बजे से लागू हो गया। तेल अवीव में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रात्रि से ही फिलस्तीनी आतंकवादियों ने इजरायल पर बम हमले रोक दिए। इससे पूर्व बुधवार तड़के इजरायली सीमा पर 30 रॉकेट दागे गए थे, जिनमें एक महिला घायल हो गई थी। युद्धविराम का यह समझौता छह महीने तक लागू रहेगा। इजरायल और हमास के बीच यह समझौता मिस्र् ने करवाया है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार समझौते के तहत हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली सैनिक गिलाद शाहलित को मुक्त किए जाने पर भी बातचीत होगी। शाहलित को गाजा पट्टी से 25 जून 2006 को बंधक बनाया गया था। युद्धविराम की शर्तो के अनुसार इजरायल गाजा पट्टी की नाकेबंदी खत्म कर देगा, जिसके बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बिना रोक-टोक के हो सकेगी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें