फोटो गैलरी

Hindi News जनता सही निर्णय लेगी : नीतीश

जनता सही निर्णय लेगी : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों का प्रदर्शन शानदार रहेगा। मंगलवार को पहले चरण का प्रचार थमने के बाद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के बात करते हुए मुख्यमंत्री...

 जनता सही निर्णय लेगी : नीतीश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों का प्रदर्शन शानदार रहेगा। मंगलवार को पहले चरण का प्रचार थमने के बाद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में हमारी सरकार के कामकाज के प्रति गजब का उत्साह है। जनता असली मालिक है, वह सही निर्णय करगी।ड्ढr श्री कुमार ने कहा कि राज्य में विकास की धारा बह रही है। सड॥कों की हालत में तेजी से सुधार हुआ है। इसलिए मुझे लगता है कि भविष्य में चुनाव प्रचार के लिए बिहार में राजनीतिक दलों को इतनी संख्या में हेलीकॉप्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी। तब हवा की बजाय जमीन के जरिये ही जनसंपर्क किया जायेगा।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री की मानें तो लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के आसमान में इतने उड़नखटोलों की भरमार देखने का संभवत: आखिरी मौका है। उन्होंने कहा कि कम समय में दूरदराज तक के इलाकों और अधिकाधिक जनसभाओं के कवरज की बात छोड़ दें तो हेलीकॉप्टर की सवारी बहुत ही कष्टकारी होती है। इससे स्वास्थ्य पर तो बुरा असर पड़ता ही है, पूरी दिनचर्या भी प्रभावित होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें