फोटो गैलरी

Hindi News यूपीए एकचाुट-लेफ्ट अलग-थलग

यूपीए एकचाुट-लेफ्ट अलग-थलग

परमाणु करार पर प्राय: सभी गैर कांग्रेसी घटक दलों से मिले समर्थन से उत्साहित कांग्रेस ने लोकसभा के चुनाव समय से पूर्व कराने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को मुबई में...

 यूपीए एकचाुट-लेफ्ट अलग-थलग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परमाणु करार पर प्राय: सभी गैर कांग्रेसी घटक दलों से मिले समर्थन से उत्साहित कांग्रेस ने लोकसभा के चुनाव समय से पूर्व कराने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को मुबई में कार्यकर्ताओं से लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है। यूपीए के घटक दलों ने कांग्रेस के साथ एकाुटता जाहिर करते साफ किया है कि चुनाव की नौबत आई, तो वे एकाुट होकर सामना करंगे।ड्ढr ड्ढr लालू प्रसाद यादव, डीएमके के टी इलेंगोवन, राकांपा महासचिव देवी प्रसाद त्रिपाठी और पीएमके के अंबुमणि रामदॉस ने करार पर सरकार के रुख का समर्थन और आई ए ई ए के साथ सेफगार्ड एग्रीमेंट करने से पीछे नहीं हटने को कहा है। गुरुवार की शाम विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ और शरद पवार, राम विलास पासवान, लालू एवं सीताराम येचुरी की अलग-अलग हुई बातचीत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी 25 जून को यूपीए और वाम समन्वय समिति की बैठक से पहले घटक दलों को बैठक कर भरोसे में लेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें