फोटो गैलरी

Hindi News झारखंड में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई

झारखंड में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को विस्फोट से रेल पटरी को उड़ा दिया, जिससे मालगाड़ी सेवा बाधित हुई है। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के पोकला जंगल के नजदीक तड़के नक्सलियों ने इस वारदात...

 झारखंड में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को विस्फोट से रेल पटरी को उड़ा दिया, जिससे मालगाड़ी सेवा बाधित हुई है। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के पोकला जंगल के नजदीक तड़के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों को इस मार्ग पर शाम तक रेल सेवा बहाल हो जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पीपुल लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने महंगाई के विरोध में झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में हड़ताल का आह्वान किया है। पुलिस के अनुसार हड़ताल के मद्देनजर ही संदिग्ध नक्सलियों ने यह हमला किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें