फोटो गैलरी

Hindi News छपरा-सीवान में हंगामा, पथराव

छपरा-सीवान में हंगामा, पथराव

बाजार समिति कैम्पस स्थित मतगणना केन्द्र के आसपास कुछ लोगों द्वारा दोपहर में पटाखे फोड़े जाने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे, किन्तु पुलिस ने बेहद सक्रियता दिखायी।ड्ढr...

 छपरा-सीवान में हंगामा, पथराव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार समिति कैम्पस स्थित मतगणना केन्द्र के आसपास कुछ लोगों द्वारा दोपहर में पटाखे फोड़े जाने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे, किन्तु पुलिस ने बेहद सक्रियता दिखायी।ड्ढr लोगों को इधर-उधर करने के लिए प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़ दिया। पुलिस के अनुसार कुछ राजनीतिक समर्थकों द्वारा आरक्षित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की गई और नाहक ही बिना किसी परिणाम के पटाखेबाजी की गयी। इसलिए उन्हें खदेड़कर दूर करना पड़ा। हालांकि पूर दिन पुलिस तथा राजनीतिक समर्थकों के बीच आगे बढ़ने-पीछे हटने की कोशिशें चल रही थी। पुलिस के जवान डंडे की जोर पर समर्थकों को हड़का रहे थे और समर्थक ताजी सूचनाएं पाने के लिए बार-बार मतगणना केन्द्र के समीप पहुंच जा रहे थे। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।ड्ढr ड्ढr वहीं सीवान संसदीय क्षेत्र की मतगणना फिर से कराने के लिए राजद समर्थक मांग करने लगे तथा पथराव भी किए। यह घटना शहर के आर्य समाज मंदिर के समीप बने बैरियर के पास हुई। पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाईं। मतगणना हॉल से जसे ही सूचना मिली कि निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव राजद प्रत्याशी हिना शहाब से 52 हाार मतों से आगे हैं, राजद समर्थक नाराज हो गए । बैरियर के पास पहुंच कर वे रिकाउंटिंग की मांग करने लगे। पुलिस ने लाठियां चटकाईं तो पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने खदेड़ कर पिटाई की। पथराव व लाठीचार्ज का सिलसिला आधा घंटे तक चला। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। जिप्सी कैफे के समीप दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।झड़प के दौरान वार्ड पार्षद धनंजय सिंह, मिथिलेश, विनोद, पिन्टू घायल हो गए। सिासाराम के तकिया बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में कैलकुलेटर का प्रयोग करने पर राजद प्रत्याशी कांति सिंह ने जमकर हंगामा किया। उनकी आपत्ति पर आब्जर्वर ने कैलकुलेटर को जप्त कर लिया। जदयू के मतगणना एजेंट प्राप्त मतों को जोड़ने के लिए वहां कैलकुलेटर लेकर गए थे। लेकिन वोटों का रूझान जदयू की ओर होते देख राजद खेमे में खलबली मच गई। श्रीमती सिंह ने विरोध यह कह कर किया कि मतगणना केंद्र में इसके प्रयोग पर रोक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें