उरीमारी। निप्र। उरीमारी थाना क्षेत्र के तेतरिया में शनिवार को हुए गैंग रेप मामले में पुलिस ने आठवें आरोपी छटू उर्फ कड़वा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व सात आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही हजारीबाग जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही यह उरीमारी पुलिस की उपलब्धियों में शामिल हो गया है कि 60 घंटे के अंदर सभी आठो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए ।
पुलिस ने छटू को मंगलवार की अहले सुबह उसके घर से ही गिरफ्तार किया। इसे भी हजारीबाग जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस की तत्परता से घटना के तीसरे दिन ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इसमें उरीमारी पुलिस ने टीम बनाकर काम किया।