भारत से पोलियो उन्मूलन के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को देश के हर बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य तय किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा नेता सुषमा स्वराज, कई केंद्रीय मंत्री और विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति पोलियो पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। लगातार तीन साल से भारत में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आने से देश को पोलियो मुक्त घोषित किया गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त होने का प्रमाण-पत्र दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन है। हमें हर बच्चे को जीवनरक्षक टीका देने की कोशिश करनी चाहिए, यहां तक कि देश के दूरदराज के इलाकों में भी सभी बच्चों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना चाहिए।
सोनिया गांधी ने भारत के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के उन्मूलन अभियान को किसी अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम की तुलना में अद्वितीय करार दिया और कहा कि यह संप्रग सरकार की बहुत सारी कामयाबियों में से एक है। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि यह एक ऐसी बात है जिस पर हमें गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले देश में पोलियो के करीब 50,000 मामले थे।
सार्वभौम वहनीय देखभाल की वकालत करते हुए सोनिया ने कहा कि अन्य बीमारियों के उन्मूलन के लिए हमें समर्पित होना चाहिए, खासतौर पर उन्हें जो बच्चों पर बोझ बन जाते हैं। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर उन चुनौतियों के बारे में बताया जिनका सामना पोलियो को जड़ से उखाड़ फेंकने के दौरान करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हाल तक दुनिया भर में पोलियो के कुल मामलों में से करीब 50 फीसदी मामले भारत में थे।
उन्होंने कहा कि यह इस खतरनाक बीमारी के हमारे बीच से उन्मूलन के प्रति हमारे समर्पण की दास्तान बयान करता है कि कुछ ही सालों के भीतर हमने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जहां हमें पोलियो मुक्त होने का प्रमाण दिया जा सकता है। ऐसा कर हमने उस लक्ष्य को हासिल कर लिया जो करीब डेढ़ दशक पहले तय किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार बच्चों की जिंदगी बचाने और मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रयासरत है।
अगली स्टोरी
हर बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण अगला लक्ष्य: मनमोहन
एजेंसी
- Last updated: Tue, 11 Feb 2014 10:06 PM IST

- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:हर बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण अगला लक्ष्य: मनमोहन
जरूर पढ़ें
-
RRB Group D Result: रेलवे ग्रुप डी परिणाम के इंतजार के बीच आरआरबी का नया नोटिस जारी
-
पुलवामा हमले के विरोध में अमिताभ बच्चन ने रोकी शूटिंग, सहवाग और हरभजन ने दिया ये बयान
-
SSC JE Recruitment 2019: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें डिटेल्ट
-
RRB Group D Result 2018-2019: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट
-
Gully Boy Box Office Collection: तीसरे दिन बढ़ी रणवीर की फिल्म की रफ्तार, कमाए इतने करोड़
-
RRB ALP, Technician 2nd CBT answer key 2018: कल जारी होगी एएलपी टेक्नीशियन 2nd सीबीटी की आंसर-की
-
रवि प्रदोष व्रत आज: हमेशा निरोगी रखता है यह व्रत, शाम को इस तरह करें पूजा
-
सक्सेस मंत्र : ये 7 टिप्स अपनाकर हरा दें जीवन की हर मुश्किल
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
मैच 5
नीदरलैंड182/9(20.0)
vs
आयरलैंड183/9(20.0)
आयरलैंड ने नीदरलैंड को 1 विकट से हराया
Sun, 17 Feb 2019 10:45 AM IST
फाइनल
मेलबर्न रेनेगेड्स145/5(20.0)
vs
मेलबर्न स्टार्स132/7(20.0)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 09:15 AM IST
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
बांग्लादेश226/10(49.4)
vs
न्यूजीलैंड229/2(36.1)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकटों से हराया
Sat, 16 Feb 2019 03:30 AM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड
vs
बांग्लादेश
यूनिवर्सिटी ओवल , डुनेडिन
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज
vs
इंग्लैंड
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
दूसरा टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका
vs
श्रीलंका
सेंट जोर्ज़ पार्क, पोर्ट एलिज़ाबेथ (द.अफ्रिका)
Thu, 21 Feb 2019 01:30 PM IST