फोटो गैलरी

Hindi Newsमर्चेंट नेवी के लिए फिटनेस बड़ी शर्त है

मर्चेंट नेवी के लिए फिटनेस बड़ी शर्त है

मैं बीटेक (इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) का विद्यार्थी हूं और मर्चेट नेवी में करियर बनाना चाहता हूं। मैं चश्मा लगाता हूं। इस क्षेत्र में कैसे जा सकता हूं? जतिन मर्चेट नेवी में प्रत्याशियों को...

मर्चेंट नेवी के लिए फिटनेस बड़ी शर्त है
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Feb 2014 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मैं बीटेक (इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) का विद्यार्थी हूं और मर्चेट नेवी में करियर बनाना चाहता हूं। मैं चश्मा लगाता हूं। इस क्षेत्र में कैसे जा सकता हूं?
जतिन

मर्चेट नेवी में प्रत्याशियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना चाहिए। इनमें से नेविगेटर्स की आंखें पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए, जबकि मैरीन इंजीनियर्स प्लस/माइनस 2.5 तक का चश्मा लगा सकते हैं, परंतु उन्हें रंग वर्णाधता की शिकायत नहीं होनी चाहिए। सेलेक्शन से पहले प्रत्याशी के मानसिक संतुलन का भी आकलन किया जाता है। इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ भी आप बतौर इलैक्ट्रो-टेक्निकल ऑफिसर (ईटीओ) मर्चेट नेवी जॉइन कर सकते हैं। ईटीओ जहाज के इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक सिस्टम्स को देखता है और साथ ही मैरीन रेडार और सेटेलाइट कम्युनिकेशंस को भी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें