फोटो गैलरी

Hindi Newsमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनों का पुलिंदा

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनों का पुलिंदा

विकासनगर/कार्यालय संवाददाता। लखवाड़ व्यासी बांध परियोजना के शिलान्यास के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत का क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया। इस दौरान इस दौरान विभिन्न संगठनों और...

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनों का पुलिंदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Feb 2014 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर/कार्यालय संवाददाता। लखवाड़ व्यासी बांध परियोजना के शिलान्यास के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत का क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया। इस दौरान इस दौरान विभिन्न संगठनों और लोगों ने समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापनों का पुलिंदा सौंपा।

मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित संघर्ष सिमित, यमुना घाटी लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित संघर्ष सिमित लोहारी और बिन्हार उत्थान सिमित हिथयारी ने मुख्यमंत्री को चौदह सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसमें प्रभावित लोहारी, कूणा व रणोंगी के पूर्ण विस्थापन, लखवाड़ व्यासी परियोजना क्षेत्र में ओबीसी, जनजाति और अनुसूचित जनजाति की भूमि परियोजना क्षेत्र में डूब गयी है।

उन्हें जमीन के बदले उपजाऊ जमीन व उचित मुआवजा देने, नये सर्किल रेट देने, पुराने मुआवजे की जगह नई दरों पर मुआवजा देने, प्रभावित परिवारों को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार भुगतान करने, भारत सरकार की 2007 की पुनर्वास नीति लागू करने, हर परिवार के सदस्य को बांध परियोजना में नौकरी देने, भूमिहीन परिवारों को भूमि देने, पांच लाख तक के सिविल कार्य स्थानीय युवाओं को देने, परियोजना क्षेत्र के सभी गांवों को यातायात सेवा से जोड़ने, विकासनगर क्षेत्र में प्रभावितों की खरीदी गयी भूमि को पैतृक भूमि में शामिल न करने, प्रभावित क्षेत्र के लोगों को डेरी फार्म, पशुपालन विभाग, राजकीय रेशम विभाग, चाय बागान की खंडहर नर्सरी भूमि जीवनगढ़, चीलियो, चाय बागान आदि में सदुपयोग के लिए आविंटत करने, परियोजना क्षेत्र में अस्पताल की स्थापना करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में मिल्की राम अग्रवाल, अनिल पंवार, सुखपाल तोमर,जिंतेंद्र चौहान, कैप्टन दौलत सिंह, भाव सिंह, रतन सिंह, आलम सिंह, बचन सिंह पुंडीर, संसार सिंह आदि शामिल रहे। बिन्हार संगठन ने यमुना पुल हाथी मांव मोटर मार्ग से गांव भलेर, नकोड, सुमेत तक मोटर मार्ग, भलेर में सिंचाई योजना, पारिसला मोटर मार्ग, भगौथी पेयजल योजना, लांघा तौली हल्का वाहन मार्ग का विस्तारीकरण आदि की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संसार सिंह रावत, बलवंत तोमर, गोपाल सिंह कोली, नागेंद्र सिंह तोमर आदि शामिल रहे।

गोराखा डेमोक्रेटिक फंट्र ने डाकपत्थर में सरकारी अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने व पर्यटक स्थल के रूप में डाकपत्थर को विकिसत करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में श्याम सिंह थापा, दलीप सिंह, उत्तम नेगी, आशू, बृजेश, सौरभ उनियाल, प्रदीप, मनोज राठौर, सोनू क्षेत्री आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें