फोटो गैलरी

Hindi News'आप' से समर्थन वापस लेंगे निर्दलीय विधायक शौकीन

'आप' से समर्थन वापस लेंगे निर्दलीय विधायक शौकीन

विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब एक निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने घोषणा की है कि वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेंगे, क्योंकि वह चुनाव के दौरान लोगों से किये गए...

'आप' से समर्थन वापस लेंगे निर्दलीय विधायक शौकीन
एजेंसीMon, 10 Feb 2014 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब एक निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने घोषणा की है कि वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेंगे, क्योंकि वह चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वायदे को पूरा करने में विफल रही है।

मुंडका से विधायक शौकीन सोमवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से मिलेंगे और उन्हें सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में अपने निर्णय से उन्हें अवगत करायेंगे। इसके बाद वह दिन में संवाददाताओं से बातचीत भी करेंगे।

शौकीन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली और पानी की समस्याओं पर कई वायदे किये, लेकिन सत्ता में काफी दिन गुजर जाने के बावजूद वह इन मुद्दों को सुलझाने में विफल रहे।

उन्होंने कहा कि हमने गांवों पर अनावश्यक प्रतिबंध हटाने, लाल डोरा के दायरे का विस्तार करने और पानी के मुद्दे पर आप को समर्थन दिया था, लेकिन वे इन मोर्चों पर विफल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें