फोटो गैलरी

Hindi Newsअवैध रूप से भट्टा संचालक के नाम रिपोर्ट दर्ज

अवैध रूप से भट्टा संचालक के नाम रिपोर्ट दर्ज

सादाबाद। क्षेत्र के गांव बैदई के एक ईट भट्टे पर अवैध रूप से विद्युत चोरी करके ट्यूबवेल को चलाते प्रवर्तन दल आगरा ने पकड़ लिया और ईंट भट्टे के संचालक के नाम थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी। ...

अवैध रूप से भट्टा संचालक के नाम रिपोर्ट दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Feb 2014 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सादाबाद। क्षेत्र के गांव बैदई के एक ईट भट्टे पर अवैध रूप से विद्युत चोरी करके ट्यूबवेल को चलाते प्रवर्तन दल आगरा ने पकड़ लिया और ईंट भट्टे के संचालक के नाम थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बैदई के निकट कृष्णा व्रिक फील्ड पर निरीक्षक प्रवर्तन दल आगरा एवं अवर अभियन्ता शेर सिंह, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने छापामार कार्यवाही के दौरान ईंट भट्टा संचालक रविन्द्र सिंह पुत्र कंचन सिंह ग्राम गढ़ी राठोर हाल निवासी कृष्णा विक्रय फील्ड के नाम थाना कोतवाली में अवैध रूप से विद्युत चोरी करने के अरोप में 135 की विद्युत एक्ट के अन्तगर्त रिपोर्ट दर्ज करयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें