फोटो गैलरी

Hindi News मेक्िसको के नाइट क्लब में भगदड़, 12 मरे

मेक्िसको के नाइट क्लब में भगदड़, 12 मरे

मेक्िसको की राजधानी मेक्िसको सिटी के एक नाइट क्लब में एक पुलिस छापे के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है तथा 18 लोग घायल हुए है। पुलिस ने यह छापा नाबालिग शराबियों को पकड़ने के लिए...

 मेक्िसको के नाइट क्लब में भगदड़, 12 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेक्िसको की राजधानी मेक्िसको सिटी के एक नाइट क्लब में एक पुलिस छापे के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है तथा 18 लोग घायल हुए है। पुलिस ने यह छापा नाबालिग शराबियों को पकड़ने के लिए मारा था। मेक्िसको सिटी के पुलिस आयुक्त जोएल आेरटेगा ने बताया कि पुलिस छापे की खबर फैलते ही डिवाइन डिस्को में भगदड़ मच गई इसमें नौ नवयुवक, एक किशोर, तीन पुलिस अधिकारी सहित 12 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने नाइट क्लब के मालिक और 30 से अधिक नवयुवकों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि मेक्िसको में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब बेचने पर प्रतिबंध है और नाइट क्लब के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है। हालांकि इसके बावजूद नाइट क्लब व बार के मालिकों द्वारा नियमों की अवहेलना आम बात है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें