फोटो गैलरी

Hindi News हॉटस्पॉट की विस्तार योजना

हॉटस्पॉट की विस्तार योजना

मोबाइल हैंडसेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि अधिकतर युवा वर्ग के उपभोक्ता नित नई-नई खूबियों वाले मोबाइल फोन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस कारण मोबाइल हैंड सेट निर्माता कंपनियां...

 हॉटस्पॉट की विस्तार योजना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मोबाइल हैंडसेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि अधिकतर युवा वर्ग के उपभोक्ता नित नई-नई खूबियों वाले मोबाइल फोन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस कारण मोबाइल हैंड सेट निर्माता कंपनियां नई-नई तकनीक वाले फोन बाजार में उतार रही हैं। इस समय हैंडसेट का वार्षिक बाजार करीब 75,000 करोड़ रुपये का है, जो 60 फीसदी की वृद्धि दर से बढ़ रहा है। बाजार की विस्तृत संभावनाओं को देखते हुए मल्टी ब्रांड मोबाइल हैंडसेट के कारोबार में लगी प्रमुख कंपनी हॉटस्पॉट रिटेल्स ने कारोबार विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी के सीईओ संजीव महाजन ने बताया कि कंपनी ने मार्च 2008 को समाप्त वित्त वर्ष में 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया हॉटस्पॉट के इस समय करीब 33 शहरों में दिल्ली के 111 स्टोरों सहित 350 मोबाइलस्टोर हैं। कपंनी की योजना प्रमुख 56 शहरों में इस वर्ष बढ़ाकर 1500 तथा अगले वर्ष 3000 स्टोर करने की है। कंपनी अगले 6 माह में अपने उत्पादों में मोबाइल हैंडसेट के अतिरिक्त लैपटॉप, आई-पोड, कैमरा आदि भी उपलब्ध कराएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें