फोटो गैलरी

Hindi Newsआर्थिक के बजाए जाति के आधार पर ही रहे आरक्षण

आर्थिक के बजाए जाति के आधार पर ही रहे आरक्षण

चन्दौसी। कार्यालय संवाददाता। अनूसूचित जाति जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक मौलागढ़ स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई, जहां सवर्ण मानसिकता के दलित विरोधी लोगों की निन्दा की गई। परिसंघ के...

आर्थिक के बजाए जाति के आधार पर ही रहे आरक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Feb 2014 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी। कार्यालय संवाददाता। अनूसूचित जाति जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक मौलागढ़ स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई, जहां सवर्ण मानसिकता के दलित विरोधी लोगों की निन्दा की गई। परिसंघ के विधि सलाहकार भरत सिंह ने कहा कि संविधान में आरक्षण एससी और ओबीसी के आधार पर दिया गया है नाकि आर्थिक आधार पर। श्रीदेवी सिंह ने कहा कि समाज में सभी जाति के लोगों को आपस में रोटी बेटी का संबंध रखना चाहिए और जाति के टायटल खत्म करने चाहिए। दलितों के लिए आरक्षण पूना पैक्ट का समझौता है। बैठक में श्रीराम गौतम, भुवनेश कुमार, अशोक कुमार, चन्द्रपाल, अखलेश कुमार, एसपी सिंह, मनोज कुमार, राखी गौतम, तेजपाल सिंह, सुनील कुमार, साबित्री देवी, रितु आर्या आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें