फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में फिर सामने आया हिज्बुल कमांडर मस्त गुल

पाकिस्तान में फिर सामने आया हिज्बुल कमांडर मस्त गुल

जम्मू-कश्मीर में 1995 में चरार-ए-शरीफ दरगाह पर कब्जा करने की घटना में शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वयंभू कमांडर मस्त गुल पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सक्रिय है। पाकिस्तानी तालिबान के एक आतंकी ने दावा...

पाकिस्तान में फिर सामने आया हिज्बुल कमांडर मस्त गुल
एजेंसीThu, 06 Feb 2014 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में 1995 में चरार-ए-शरीफ दरगाह पर कब्जा करने की घटना में शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वयंभू कमांडर मस्त गुल पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सक्रिय है। पाकिस्तानी तालिबान के एक आतंकी ने दावा किया है कि पेशावर में शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को मस्त गुल ने अंजाम दिया था।

पेशावर इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के स्वयंभू कमांडर मुफ्ती हसन स्वाती ने कहा कि बीते मंगलवार को पेशावर के एक होटल में आत्मघाती विस्फोट और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए दूसरे हमलों को अंजाम देने की जिम्मेदारी मस्त गुल उर्फ हारुन खान को दी गई थी।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार स्वाती ने मस्त गुल को पेशावर में सक्रिय आतंकी कमांडर करार दिया। उसने बुधवार को उत्तरी वजीरिस्तान के मीरानशाह इलाके में संवाददाताओं से बातचीत की। इस मौके पर उसके साथ मस्त गुल भी मौजूद था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें