एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयरों में तगड़ी लिवाली के दम पर घेरलू शेयर बाजार गुरुवार को भी मजबूती के साथ टिके रहे। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 50 अंक की बढ़त लेकर 20310.74 अंक के स्तर पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 14 अंक ऊपर 6036.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों का प्रदर्शन बाजार में उम्मीद से कमतर रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरा जबकि स्मालकैप सूचकांक में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही।
एमएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आटो, पावर और तेल एंव गैस वर्ग के शेयरों में लिवाली का जोर रहा जबकि रियलटी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी और बैकिंग वर्ग में बिकवाली का दबाव देखा गया।
बाजार ने मजबूत शुरुआत की लेकिन बीच सत्र में बिकवाली के दबाव से इसकी शुरुआती तेजी जाती रही हालांकि आखिरी सत्र में लिवाली से इनमें रिकवरी देखी गई। बीएसई में कुल 2720 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1259 लाभ में और 1292 नुकसान में रहे बाकी 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ।