फोटो गैलरी

Hindi Newsसीआरपीएफ की रोलमॉडल बन सकती हैं मेरीकॉम

सीआरपीएफ की रोलमॉडल बन सकती हैं मेरीकॉम

पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम जल्दी ही देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की ब्रैंड दूत बन सकती हैं।     अधिकारियों ने बताया कि...

सीआरपीएफ की रोलमॉडल बन सकती हैं मेरीकॉम
एजेंसीThu, 06 Feb 2014 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम जल्दी ही देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की ब्रैंड दूत बन सकती हैं।
   
अधिकारियों ने बताया कि मेरीकॉम जैसी आला दर्जें की महिला खिलाड़ी सिर्फ काम के प्रति समर्पण का ही संदेश नहीं देंगी बल्कि इस बात को भी साबित करेंगी कि महिला चाहे तो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकती है।
     
उन्होंने कहा कि मेरीकॉम को बल का ब्रैंड दूत बनाया जा सकता है या फिर वह सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए इसकी ईकाइयों का दौरा कर सकती हैं।
      
उन्होंने बताया कि साइना नेहवाल और स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा के नाम पर भी विचार किया गया लेकिन मेरीकॉम की उपलब्धियां और हिम्मत के कारण उन्हें तरजीह दी गई। सीआरपीएफ में 5000 से अधिक महिलाएं विभिन्न पदों पर है जो उसकी कुल संख्या का तीन प्रतिशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें