फोटो गैलरी

Hindi Newsजाति आधारित आरक्षण खत्म नहीं करेगी कांग्रेस: सोनिया

जाति आधारित आरक्षण खत्म नहीं करेगी कांग्रेस: सोनिया

जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने संबंधी कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के बयान पर बवाल मचने के बाद सफाई देने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सामने आना पड़ा। बुधवार को...

जाति आधारित आरक्षण खत्म नहीं करेगी कांग्रेस: सोनिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Feb 2014 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने संबंधी कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के बयान पर बवाल मचने के बाद सफाई देने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सामने आना पड़ा। बुधवार को देर शाम एक बयान जारी कर सोनिया ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था को जारी रखने के पक्ष में है।जाति के बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के द्विवेदी के बयान पर बुधवार को संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।

आमतौर पर कम बोलने वाले द्विवेदी के लिए माना जाता है कि वह पार्टी नेतृत्व की सोच को ही उजागर करते हैं। इस बयान के लिए भी यह माना गया कि उन्होंने सोनिया गांधी या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राय जानने के बाद ही वक्तव्य दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में हालांकि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के सुझाव को खारिज नहीं किया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें