फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत का सम्मान बढ़ाने को तैयार हैं केशवन

भारत का सम्मान बढ़ाने को तैयार हैं केशवन

भारतीय ओलंपिक संघ को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा निलंबित किए जाने के कारण भारत के लूश खिलाड़ी शिवा केशवन सोचि ओलंपिक में भारत के ध्वज तले हिस्सा नहीं ले सकते लेकिन इसके बावजूद वह देश का सम्मान...

भारत का सम्मान बढ़ाने को तैयार हैं केशवन
एजेंसीWed, 05 Feb 2014 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ओलंपिक संघ को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा निलंबित किए जाने के कारण भारत के लूश खिलाड़ी शिवा केशवन सोचि ओलंपिक में भारत के ध्वज तले हिस्सा नहीं ले सकते लेकिन इसके बावजूद वह देश का सम्मान बढ़ाने को तैयार हैं।
    
केशवन ने कहा कि अगर मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता तो मैं कम से कम अपने देशवासियों का प्रतिनिधित्व तो कर ही सकता हूं।
    
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निलंबन के कारण भारत आधिकारिक तौर पर सोचि ओलंपिक का हिस्सा नहीं है। अगले कुछ दिनों में आईओए चुनाव के कारण यह प्रतिबंध हटने की उम्मीद है लेकिन ऐसा केशवन और दो अन्य स्की खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं से पहले होने की संभावना नहीं है।
    
इसलिए इन तीनों खिलाड़ियों को सोचि में ओलंपिक ध्वज तले हिस्सा लेना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें