हिन्दुस्तान संवाद। सपा कार्यकर्ताओ ने साइकिल रैली निकाल गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को सपा की नीतियों को बताया। रैली को सपा नेता डॉ. अरविन्द सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बखरी बरईपार नोनार कपरदार, परसिया छितनी सिंह, नियरवां चपवाकला,सिकटिया, खुरवसिया, रतसिया, किशोरी छापर, इन्दरवा,चित्रसेन बनकटा, बासोपट्टी, बनकटा जगदीश, वशिुनपुरा,रामपुर, मिश्रौली, बगरूआ, जगदीशपुर आदि गांवो का भ्रमण किया। इस दौरान सत्यदेव यादव, लक्ष्मन सिंह कुशवाहा,सुनील यादव, इस्माइल अंसारी, मुसाहेब अंसारी, धर्मेन्द्र पासवान, जगरनाथ कुशवाहा, मनोज यादव, अभय यादव, संजय शर्मा, पप्पू यादव, देवेन्द्र पासवान, देवा मौर्य, राजेश यादव,संजय, रफीक अंसारी आदि मौजूद रहे।
सपाइयों ने निकाली साइकिल रैली फोटो- 4 डीईओ 23- सपाइयों ने लार से निकाली रैलीलार। हिन्दुस्तान संवाद सपा की साइकिल यात्रा मंगलवार को नगर में निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने नगर के लखुमोड़ से मेन बाजार होते चनुकी मोड़ से मेहरौना तक यात्रा निकाली। सपा कार्यकर्ता सुबह से ही रैली निकालने के लिए नगर के सिनेमा हाल पर इकट्ठा होने लगे। दिन में एक बजे सपा के लोकसभा प्रत्याशी हरवंश सहाय, बिधायक मनबोध प्रसाद ने अपनी साइकिल यात्रा प्रारंभ की। यह यात्रा लखू मोड़ से चल कर बाजार होते मेहरौना बाजार तक पहुंची ।
साइकिल यात्रा में चन्द्रप्रकाश सिंह,अजित कुमार सिंह उर्फ मोनू, सूरज यादव,राजित यादव, श्यामदेव यादव, अरबिन्द सिंह, सुधीर दुबे, अशोक यादव, राम परीक्षन यादव, मनोज लारी, रत्नेश यादव आदि मौजूद रहे। घोड़े ने मचाया उत्पात सपा द्वारा मंगलवार को नगर के लखू मोड़ से दिन में एक बजे साइकिल रैली निकाली जा रही थी। उसी समय बाजार के रास्ते से कई घोड़े जा रहे थे। रास्ते में साइकिल पर लगे झंडे व शोर सुन एक घोड़ा भड़क उठा । इससे रैली में अफरातफरी मच गई।
कुछ देर बाद घोड़ा हांकने वाले के सूझबुझ से घोड़ा पर काबू पाया गया । सपाइयों ने खूब चलाई साइकिलतरकुलवा संवादसाइकिल रैली को चौथे दिन लोकसभा प्रत्याशी बालेश्वर यादव ने मुण्डेरा चौराहे से रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से 15 फरवरी को गोरखपुर मेंआयोजित देश बचाओ-देश बनाओ रैली में पहुंचने को कहा। इस दौरान धर्मवीर गुप्त, कृपाशंकर उपाध्याय, शाकीर अंसारी, फिरोज, नेबूलाल, मकसूद, हारून, रामप्रवेश निषाद, अम्बूज शाही आदि उपस्थित रहे।
नुक्कड़सभा से बताई सरकार की उपलब्धियांगौरीबाजार। हिन्दुस्तान संवाद सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मगंलवार को गौरीबाजार व बैतालपुर में साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार की योजनाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों के सामने रखा। साइकिल यात्रा बैतालपुर से शुरू होकर रूच्चापार, सिरजम, मठपाल गिरी चौराहा, चाियांव खास, तेन्दूबारी, मोहनमठ, रसौली, चरियांव, पड़री, कतौरा, मदरसन, बढ़ईपुरवा, बेलवा, सवाना परशुराम, सवना लक्ष्मण होते हुए रात्री वशि्राम के लिए वकील गंज पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर सपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर व्यास यादव, राजेश यादव, बजरंग बहादुर सिंह, संजय यादव एडवोकेट, कमलेश यादव, राजबहादुर यादव, परदेशी निषाद, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, बेचू , छेाटेलाल, जोतू, मनोज, रामचन्द्र, अखिलेश, मुकेश, रवि, हरहिर, चुलबुल, नित्यानन्द त्रिपाठी, शत्रुघ्न, रामानन्द, सत्येन्द्र, गोलू, गुड्ड, संजय, अनिल, झब्बर, रामआसरे, हरेन्द्र, रामनाथ आदि मौजूद रहे।