फोटो गैलरी

Hindi Newsसीओ ने सिपाही से मांगी प्रतिदिन की र्पिोर्ट

सीओ ने सिपाही से मांगी प्रतिदिन की र्पिोर्ट

हंडिया। दुमदुमा गांव में अवैध शराब कारोबार में लिप्त कारोबारी व कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही पुलिस के खिलाफ नया तरीका अपनाया गया है। सीओ हंडिया देव रंजन ने मंगलवार को नया नियम जारी करते हुए...

सीओ ने सिपाही से मांगी प्रतिदिन की र्पिोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Feb 2014 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

हंडिया। दुमदुमा गांव में अवैध शराब कारोबार में लिप्त कारोबारी व कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही पुलिस के खिलाफ नया तरीका अपनाया गया है। सीओ हंडिया देव रंजन ने मंगलवार को नया नियम जारी करते हुए कहा कि अवैध कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दुमदुमा गांव में तैनात बीट का सिपाही काफी दिनों से गांव में नहीं गया। सीओ ने उस गांव के चौकीदार व बीट के सिपाही से अपनी गोपनीय र्पिोर्ट प्रतिदिन को पेश करने को कहा है।

मामले की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें