फोटो गैलरी

Hindi News गैस के लिए लगी लंबी कतार, उपभोक्ता रहे परेशान

गैस के लिए लगी लंबी कतार, उपभोक्ता रहे परेशान

रांची। राज्य सरकार की ओर से गैस की कीमत में छूट देने के बाद से ही राजधानी में गैस की किल्लत शुरू हो गयी है। किसी-किसी मुहल्ले के लोगों को 15 दिनों से गैस नहीं मिला है। आज कल तो मुहल्ले में डिलिवरी...

 गैस के लिए लगी लंबी कतार, उपभोक्ता रहे परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। राज्य सरकार की ओर से गैस की कीमत में छूट देने के बाद से ही राजधानी में गैस की किल्लत शुरू हो गयी है। किसी-किसी मुहल्ले के लोगों को 15 दिनों से गैस नहीं मिला है। आज कल तो मुहल्ले में डिलिवरी व्वाय दिखते भी नहीं है। शनिवार की सुबह भी कचहरी स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप गैस लेने के लिए सुबह सात बजे से उपभोक्ता लाइन लगाकर खड़े थे। 11 बजे के बाद भारतीय गैस की गाड़ी से लोगों के बीच गैस का वितरण किया गया।ड्ढr हालांकि इस संबंध पूछे जाने पर एडीएसओ नरंद्र कुमार ने बातया कि गैस की किल्लत नहीं है। लेकिन चाईबासा में पुल टूट जाने के कारण हलदिया से गैस लाने में परशानी हो रही है।ड्ढr 10 दिनों के भीतर वितरण सामान्य हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी डीलरों को होम डिलीवरी करने का निर्देश दे दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें