फोटो गैलरी

Hindi Newsसपा ने चुनावी रणनीति को लेकर बुलाई दो बैठकें

सपा ने चुनावी रणनीति को लेकर बुलाई दो बैठकें

आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए राज्य संसदीय बोर्ड और राज्य चुनाव संचालन समिति की बैठकें मंगलवार को आयोजित की हैं। सपा पार्टी मुख्यालय (लखनऊ)...

सपा ने चुनावी रणनीति को लेकर बुलाई दो बैठकें
एजेंसीTue, 04 Feb 2014 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए राज्य संसदीय बोर्ड और राज्य चुनाव संचालन समिति की बैठकें मंगलवार को आयोजित की हैं।

सपा पार्टी मुख्यालय (लखनऊ) में करीब सुबह 11.30 बजे पहले राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे राज्य चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी।

दोनों बैठकों में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, सपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, आजम खान सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सपा सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर गहन चर्चा होने के साथ कुछ ठोस रणनीतियां बनाई जा सकती हैं। गौरतलब है कि सपा ने अब तक कुल 80 लोकसभा सीटों में से 76 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें