फोटो गैलरी

Hindi Newsअमर शहीदों का 92वां बलिदान दिवस मनाया

अमर शहीदों का 92वां बलिदान दिवस मनाया

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरांवा गांव में स्थित अमर शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर मंगलवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई व्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर जिले के...

अमर शहीदों का 92वां बलिदान दिवस मनाया
एजेंसीTue, 04 Feb 2014 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरांवा गांव में स्थित अमर शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर मंगलवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई व्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा में 05 फरवरी 1922 को हुए नरसंहार के अमर शहीदों का 92वां बलिदान दिवस मनाया। 

लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने बताया कि इस अवसर पर शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलायी गयी और दो मिनट का मौन रखकर चौरी-चौरा काण्ड में शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। उन्होंने कहा कि 04 फरवरी 1922 को चौरी-चौरा में अंग्रेजों का विरोध कर रहे लोगों पर घोडे़ दौडा़ये गये थे जिससे सैकडों लोगों की जानें गयीं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें