फोटो गैलरी

Hindi Newsई-पंजीयन व ई-संचयन को समाप्त करने की मांग

ई-पंजीयन व ई-संचयन को समाप्त करने की मांग

कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वाणिज्यकर कार्यालय गंभीरपुरा पर धरना व घेराव किया गया। इस धरने का अलीगढ़ टैक्सेशन बार एसोसिएशन व कर अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी समर्थन...

ई-पंजीयन व ई-संचयन को समाप्त करने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Feb 2014 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वाणिज्यकर कार्यालय गंभीरपुरा पर धरना व घेराव किया गया। इस धरने का अलीगढ़ टैक्सेशन बार एसोसिएशन व कर अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी समर्थन किया। वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन डीडी पांडेय, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खंड प्रथम धर्मवीर सिंह को संयुक्त रुप से ज्ञापन दिया गया।

इसमें मांग की गई कि ई-पंजीयन व ई- संचरण व्यवस्था को अविलंब समाप्त किया जाए। टीडीएस कटौती व वस्तुओं की आपूर्ति पर कटौती समाप्त की जाए। खरीद व बिक्री दोनों पर दोहरे कराधान को समाप्त किया जाए। धारा-75 में संशोधन कर उत्तराधिकारियों को फर्म स्वामी की मृत्यु की दशा में स्टाक पर आईटीसी प्रदान की जाए। निकटवर्ती प्रान्तों के बराबर कर हो व अनाज पर वेट समाप्त किया जाए। धरने का नेतृत्व गिर्राज किशोर गुप्ता एडवोकेट ने समर्थन अजय गोयल व मुकेश कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य एससी मिश्रा, चेयरमैन एकेडमिक कमेटी मदन गोपाल, प्रवक्ता अशोक कुमार उपाध्याय चेयरमैन सांस्कृतिक कमेटी राकेश सक्सेना, महासचवि आशुतोष वाष्र्णेय, सचवि मो.इदरीस ने संबोधित किया। धरने में रवींद्र प्रताप सक्सेना, आरसी अग्रवाल, नरेश कुमार, देवेश रत्न, अमित कौशिक, अर्जुन सक्सेना, संगीता गोयल, सुदेश श्रीवास्तव, शरद राठी, संजीव माहेश्वरी, एसके बंसल, राहुल दत्त शर्मा, डीके अग्रवाल, गिरीश तिवारी, विजय शंकर आर्य वेदमित्र आर्य आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें