फोटो गैलरी

Hindi Newsसम्मानित किए गए पीजी के टॉपर

सम्मानित किए गए पीजी के टॉपर

गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता। अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानापार में सर्वाच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं रविवार को सम्मानित किए गए। टॉपर विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से...

सम्मानित किए गए पीजी के टॉपर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Feb 2014 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता। अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानापार में सर्वाच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं रविवार को सम्मानित किए गए। टॉपर विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र दिए गए। गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतहिास विभाग के पूर्व आचार्य एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. जयमल राय ने स्नातक कला वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली वंदना को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र दिया। उनके द्वारा बीएड में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राध्यापिका जीतेंद्रजीत कन्नौजिया, स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रियंका पांडेय, समाज शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली शालिनी राय को स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र दिए गए।

इस दौरान प्रबंधक डॉ. सुधीर कुमार राय, निदेशक रामानंद राय शास्त्री, प्राचार्य डॉ. गोविंद शरण सिंह, डॉ. केएन पाठक, डॉ. अभय प्रताप सिंह, अशोक मिश्र, डॉ. रागिनी राय, डॉ. सुनैना उपाध्याय आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.बृजेश कुमार मिश्र और डॉ. राजू कुमार गुप्त ने आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें